हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: यातायात नियम लागू होने के बाद अब तक 112 चालान काटे गए - challans in yamunanagar

यातायात पुलिस ने नए नियमों के मुताबिक चालान काटना शुरू कर दिया हैं. अब तक 112 चालान करके 4 लाख 16 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

यातायात पुलिस

By

Published : Sep 9, 2019, 7:18 PM IST

यमुनानगर: देश में एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है और इसी के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की रकम भी कई गुना बढ़ गई है. यातायात पुलिस ने मात्र 6 दिन में अलग-अलग इलाकों में 112 चालान काट कर 4 लाख 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं होगी.

6 दिनों में 112 लोगों का चालान

यमुनानगर यातायात पुलिस ने भी नए नियमों के मुताबिक चालान काटना शुरू कर दिया हैं. लोग जहां चालान से बचते नजर आ रहे है. वहीं अलग-अलग इलाकों में 112 लोगों के चालान मात्र 6 दिनों में किए जा चुके है. जिन लोगों का चालान किया गया है, उनमें बिना हेल्मेट के वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग के मामले हैं.

यातायात नियम लागू होने के बाद अब तक 112 चालान काटे, देखें ये वीडियो

जागरुकता अभियान चलाया

यातायात थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया की लोगों ने चालान की रकम भरना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि अगले 15 दिनों तक जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें और जुर्माने से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details