यमुनानगर:ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को सभी वर्ग के कर्मचारियों ने भगत सिंह पार्क में हड़ताल की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बस स्टैंड तक रोष मार्च निकाला.
ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कई विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना था कि जिस तरह से केंद्र सरकार नए श्रम कानून लेकर आई है वो श्रमिकों के साथ सरासर धोखा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे इस अत्याचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यमुनानगर: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के आह्वान पर सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने की हड़ताल सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान महिपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार रोज नए कानून लागू कर हर वर्ग को मारने का काम कर रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदार सिर्फ बीजेपी ही होगी.
ये भी पढ़िए:केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने सिरसा में किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि गुरुवार को प्रेदशभर में किसान आंदोलन के दौरान खूब बवाल देखने को मिला तो दूसरी तरफ ट्रेड यूनियन ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन से सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है.
बाइट महिपाल जिला प्रधान सर्व कर्मचारी संघ