हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: नेशनल हाईवे पर बीचों-बीच पलटी 250 क्विंटल गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली - यमुनानगर सड़क हादसा न्यूज

यमुनानगर के कैल गांव के पास गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई. जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

truck collision in Yamunanagar
ट्रैक्टर-ट्रॉली एक्सीडेंट

By

Published : Feb 1, 2021, 10:46 PM IST

यमुनानगर:तेज रफ्तार और ड्राइवर्स की लापरवाही से यमुनानगर में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है नेशनल हाईवे पर कैल गांव के पास से, जहां जिले में नेशनल हाईवे पर कैल गांव के पास गन्ने से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले को क्रेन की मदद से सीधा करवाया.

दरअसल नेशनल हाईवे पर कैल गांव के पास गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और करीब ढाई सौ क्विंटल गन्ने से भरी ट्राली सड़क के बीचों-बीच पलट गई. जिससे हाइवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

नेशनल हाईवे पर बीचों-बीच पलटी ढाई सौ क्विंटल गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

अज्ञात ट्रक के टक्कर से ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी

ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वो सरदेहड़डी गांव के गन्ना सेंटर से ट्रॉली में गन्ना भरकर शुगर मिल की तरफ जा रहा था. जैसे ही वो कैल गांव के पास पहुंचा. तो अज्ञात ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी. जिससे अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें:करनाल: इंद्री के शहीद उद्यम सिंह राजकीय महाविद्यालय में अज्ञात युवकों ने की फायरिंग

ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

वही इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्राली को सीधा करवाया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान गनीमत रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details