यमुनानगर: शहर में इन दिनों सड़कों और सीवरेज का काम पूरे जोरों पर चल रहा है, जिसके चलते शहर के कई रास्ते बंद किए गए हैं. वहीं कमानी चौक के दोनों तरफ के रास्ते भी बंद किए गए हैं. बुधवार सुबह जब यहां से गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी तो अचानक ट्रॉली सड़क के बीच में पलट गई.
यमुनानगर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला - यमुनानगर सड़क हादसा
यमुनानगर के कमानी चौक पर सड़क के बीच में गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई. गनीमत ये रही कि हादसे में कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
![यमुनानगर में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला tractor trolley overturned yamunanagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9815339-750-9815339-1607488539413.jpg)
गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिसके चलते जान माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रॉली पलटने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वो गांव बसातियां वाला से ट्रॉली में गन्ने भरकर शुगर मिल की तरफ जा रहा था, लेकिन शहर में जगह-जगह रास्ते बंद होने की वजह से वो यहां से भी ट्रैक्टर को पीछे की तरफ ले जाना चाहता था लेकिन अचानक ही ट्रॉली पलट गई.
वहीं ड्राइवर ने बताया कि प्रशासन की ओर से यहां पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है कि आगे रास्ता बंद है. जिसकी वजह से भी ये परेशानियां आ रही हैं.इसे प्रशासन की लापरवाही भी कहा जा सकता है क्योंकि साइन बोर्ड ना लगे होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है और रोजाना यहां पर हादसे हो रहे हैं.