हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: अवैध निर्माण पर चला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग का पीला पंजा - टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग रादौर

रादौर में इस समय अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है. पिछले कुछ समय में दर्जनों कॉलोनियों में कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं जिला टाउन एंड कंट्री प्लानर ने लोगों से अपील की है कि लोग कोई मकान या जमीन लें, तो उसकी पहले जांच करके ही लें.

town country planning department of radaur demolishes illegal construction on khajuri road
अवैध निर्माण पर चला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग का पीला पंजा

By

Published : Jun 30, 2020, 7:23 PM IST

रादौर:टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग यमुनानगर की तरफ से यमुनानगर में अवैध निर्माण को गिराने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को विभाग की तरफ से खजूरी रोड पर निर्माण को गिराया गया.

इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए जिला टाउन एंड कंट्री प्लानर अमित कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. इस इलाके में बने निर्माण को जेसीबी की सहायता से गिरा दिया. उन्होंने बताया कि इस पोने एकड़ क्षेत्र में चारदीवारी बनी हुई थी जिसे गिराया गया. उन्होंने कहा कि सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

अवैध निर्माण पर चला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग का पीला पंजा, देखिए वीडियो

दर्जनों कॉलोनियों पर हो चुकी है कार्रवाई

टाउन प्लानिंग विभाग की तरफ से यमुनानगर जिले में पिछले कुछ ही समय में दर्जनों अवैध कॉलोनियां तोड़ी गई हैं. इसके साथ ही इन कॉलोनियों में बनी सड़कों और बिजली के खंभों को भी तोड़ा गया है. जिला टाउन प्लॉनर का कहना है कि जो भी अवैध निर्माण यमुनानगर में पाया जाएगा, उसे कानून अनुसार गिराया जाएगा. इसलिए लोग कोई मकान या जमीन लें, तो उसकी जांच करके ही लें.

ये भी पढ़ें-'टिड्डी दल से निपटने को लेकर अंबाला जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details