यमुनानगर: कोरोना वायरस के खिलाफ इस लडाई में पूरा देश एक होकर इसपर फतेह पाने में लगा हुआ हैं. चाहे बात कि जाए सरकार, पुलिस, प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं, उद्योगपति और आम जनता. लेकिन इस आपदा के समय में एक ऐसा समाज है जो बिना खाए –सोए दिन रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है. हम बात कर रहे है. स्वास्थ्य विभाग के लोगों की कोरोना के खिलाफ इस जंग में योद्धा की तरह काम पर लगे हुए हैं.
प्रदेशभर में बढ़ रहें कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को राहत देने का काम किया है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन – रात की परवाह किए बैगर काम पर लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस समय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को खाने- पीने का भी समय नही मिल पा रहा है. इसी को देखते हुए हरियाणा टूरिज्म विभाग ने डॉक्टर्स की सुविधा के लिए हरियाणा टूरिज्म के होटलों में उनके रहने खाने की फ्री सुविधा की है.
हरियाणा सरकार में पर्यटन मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने बताया कि टूरिज्म विभाग की तरफ से हरियाणा टूरिज्म के होटलों में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर्स के लिए रहने खाने की फ्री व्यवस्था की गई है. पर्यटन मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने बताया कि कोराना संक्रमण को देखते हुए कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में भी डर बना हुआ था. कहीं ये संक्रमण की बीमारी घर जाने पर उनके परिवार में न हो जाए. उसी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए टूरिज्म के होटलों में रहने खाने की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती
साथ ही पर्यटन मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने बताया कि जल्द ही सरकारी रेस्ट हाउस में भी डॉक्टर्स के रहने की व्यवस्था की जाएगी. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी अपने – अपने स्तर पर योगदान दे रहें हैं. लेकिन इस जंग का असली हीरो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही हैं. जो दिन रात की परहाव किए बिना अस्पताल में लोगों का इलाज करने में लगें हुए हैं. इटीवी भारत उन सभी लोगों को सलाम करता है. जो इस आपदा के समय लोगों की सेवा में लगे हुएं हैं.