हरियाणा के सिरसा में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:हरियाणा के सिरसा जिले में राजस्थान सीमा से लगे ऐलनाबाद के गांव जमाल के पास सेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (army helicopter Emergency landing in Sirsa) हुई. खेत में हेलिकॉप्टर उतरते ही वहां गांव वालों की भीड़ लग गई. सेना का ये हेलिकॉप्टर करीब 10 मिनट के लिए रुका उसके बाद टेक ऑफ कर गया.
पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, वजह जान उड़ जाएंगे होश:सिरसा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बड़ागुढ़ा निवासी सेवानिवृत्त फौजी गुरमेल सिंह ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या (retired soldier reached police station after killing wife ) कर दी है. हत्या के बाद खुद थाने में जाकर कहा कि, 'मैंने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया है.' बड़गुढ़ा थाना प्रभारी जयभगवान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
चंडीगढ़ में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में CM मनोहर लाल ने की शिरकत, सरकारी योजनाओं को लेकर कही ये बात:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने आईटी से जुड़ी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए विधानसभा सदस्यों के लिए चंडीगढ़ में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम (orientation program organized in Chandigarh) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
हाईकोर्ट ने अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, भ्रष्टाचार के मामले है दर्ज है FIR:हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने हाईकोर्ट को से बड़ी राहत मिली है. दरअसल उन्होंने अपने खिलाफ पंचकूला में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी. उनकी इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस अविनाश झींगन ने अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी (High Court stays arrest of Ashok Khemka) है.
करनाल में मिले आतंकवादियों के बाद एक्शन मोड में फरीदाबाद पुलिस, यहां ली जा रही तलाशी:पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय पर हमला और करनाल में मिले आतंकवादियों (terrorist arrested in karnal) के बाद फरीदाबाद पुलिस लगातार विभिन्न स्थलों पर चेकिंग (High alert in Faridabad) कर रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि संदिग्ध दिखने वाले लोगों की सूचना जनता को पुलिस को तुरंत देनी चाहिए ताकि संदिग्ध लोगों को जल्द काबू किया जा सके. इसी सिलसिले में फरीदाबाद में बस अड्डा, मॉल और नेशनल हाईवे पर पुलिस सघनता से जांच और चेकिंग कर रही है.