यमुनानगर: लॉकडाउन के 15वें दिन पुलिस प्रशाशन पूरी तरह अलर्ट पर है. पुलिस प्रशासन लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अपील भी कर रही है. इसी कड़ी में बैंको के बाहर दिखाई दे रही भीड़ को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध कर लिए है.
बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए टोकन व्यवस्था की गई है. बता दें कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों को दिए जा रहे पैसे बैंक में आ चुके है, जिसे निकलवाने के लिए बैंको के बाहर लम्बी-लम्बी कतारे लग रही है.
ये भी जानें-हरियाणा में लगभग 69 हजार कोविड संघर्ष सेनानी कर रहे हैं लोगों की मदद
इससे निपटने के लिए पुलिस ने लाइन में लग रहे लोगों के लिए टोकन सिस्टम लागू कर दिया है, ताकि लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस की पालना की जा सके. यमुनानगर के एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि जब से सरकार की तरफ से पैसा गरीब लोगों के खाते में आ रहा है, उसे निकालने के लिए लोग बैंको में आ रहे हैं.
अभी हमारे विभाग ने सभी बैंक प्रबंधको से मीटिंग की है. सभी को निर्देश भी दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए ये टोकन सिस्टम लागू किया जाए. लोगों को टोकन मिलने के बाद अपनी बारी का इंतज़ार करें. पुलिस प्रशासन बैंक के स्टाफ से भी बात कर रही है कि कैसे सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए इस भीड़ को कम किया जाए. जो बड़े बैंक है वहां पर पुलिस के कर्मचारी भी तैनात है, ताकि व्यवस्था बनी रहे.