यमुनानगर: तेज गर्मी ने लोगों के साथ जानवरों की हालत भी खराब कर दी है. पारा 41 पार होते ही जानवरों में व्याकुलता बढ़ गई है. प्यास की बेचैनी से जानवरों की जान पर बन आई है.
पानी की तलाश में जंगल से पोंटा साहब हाईवे पर एक चीता निकल आया. चीते को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद चीते ने मौके पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. चीते की उम्र लगभग 2 साल बताई जा रही है.
सड़क पर कर रहे चीते की मौत सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने जब निरीक्षण किया तब तक चीते की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने चीते का अंतिम संस्कार किया.
वन विभाग के नोटिस के बाबजूद भी लोग जंगल के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जंगल में लिखे नोटिस के आदेशों में साफ लिखा है. जंगल से गुजरते समय वाहन धीरे चलाएं. किसी भी जानवर के सड़क पार करते समय वाहन रोक लें. पहले जानवरों को रोड पार करने दें, उसके बाद वाहन आगे बढाएं. लेकिन वन विभाग के नोटिसों पर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं.