हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मामा की अस्थियां बहाने गया युवक नहर में डूबा, ढूंढने गए गोताखोरों की नाव भी पलटी

यमुनानगर से रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने (Yamunanagar Canal Accident) आया है. यहां आवर्धन नहर पर अपने मामा की अस्थियां बहाने आया युवक नहर में (aawardhan canal people drowned) डूब गया, वहीं युवक को ढूंढने गए गोताखोरों की नाव भी पलट गई. जिसमें दो लोग और लापता हो गए.

yamunanagar canal people drowned
yamunanagar canal people drowned

By

Published : Sep 19, 2021, 5:03 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर की खूनी नहर के नाम से मशहूर आवर्धन नहर में रविवार को फिर तीन लोगों के डूबने (yamunanagar canal people drowned) का मामला सामने आया है. जिसमें रेस्क्यू टीम के साथ उतरा हुआ गोताखोर भी नहर में डूब गया. दरअसल गांधीनगर निवासी सतिंदर अपने मामा की अस्थियां बहाने के लिए हमीदा हेड पर गया था. उसके साथ एक और युवक मौजूद था. अचानक ही सतिंदर का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा.

गणेश चतुर्थी के चलते इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी और साथ आए युवक ने तुरंत ही पुलिस और परिजनों को सूचित किया. जिसके चलते तुरंत ही रेस्क्यू अभियान के लिए 7 लोग नाव पर सवार होकर नहर में उतरे, लेकिन अचानक ही नाव पलट गई. जिससे डूबे हुए युवक का पड़ोसी और गोताखोर सुरेंद्र भी नहर में डूब गए. जैसे तैसे 5 लोगों को नहर से निकाल लिया गया, लेकिन एक गोताखोर और डूबे हुए युवक के पड़ोसी को नहीं ढूंढ पाए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: भरी क्लास में छात्राओं को प्रोफेसर देने लगा भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल

इसके बाद दोबारा से पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक तीनों का कोई पता नहीं चल पाया है. बता दें कि आवर्धन नहर अब तक सैकड़ों लोगों की जान ले चुकी है. हर साल यहां कई लोग नहर की भेंट चढ़ जाते हैं. हालांकि यहां पुलिस प्रशासन ने भी जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए हुए हैं, लेकिन फिर भी लोगों के डूबने का सिलसिला नहीं थम रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details