यमुनानगर: जिले में ओमीक्रोन के तीन मामले सामने (omicron case in yamunanagar) आए हैं. एक ही दिन में दो महिलाओं समेत तीन कोरोना संक्रमितों में नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. तीनों मरीजों के 20 दिसंबर को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल भेजा गया था. सोमवार को उनकी रिपोर्ट में ओमीक्रोन मिला है. तीनों मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये परिवार हाल ही में नीदरलैंड से लौटा था.
बता दें कि, यमुनानगर में लगातार विदेश से आने वालों पर नजर रखी जा रही है. उन्हें सात दिन क्वारंटाइन रखने के बाद आठवें दिन अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर का टेस्ट कराया जा रहा है. यमुनानगर में 25 नवंबर के बाद हाई रिस्क देशों से 201 मरीज आए हैं. इनमें से नीदरलैंड से लौटे दंपति कोरोना संक्रमित मिले थे. सात दिन क्वारंटाइन रहने के बाद नीदरलैंड से लौटे 30 वर्षीय युवक, उसकी 31 वर्षीय पत्नी का आरटीपीआर टेस्ट कराया गया था. 19 दिसंबर को दंपति में कोरोना संक्रमण मिला था. जिस पर उन्हें अस्पताल में कोरोना वार्ड में दाखिल कराया गया.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में ओमीक्रोन के अभी तक तीन मामले आए सामने, दो मरीज हुए रिकवर