करंट लगने से तीन जानवरों की मौत, पशुपालक ने लगाई मदद की गुहार - हिंदी खबर
बरसात के दौरान मकान की छत गिरने से तीन पशुओं की करंट लगने से मौत हो गई. घटना से प्रभावित पशु पालक ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
यमुनानगर:लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से किसानों को जहां राहत मिली है. वहीं ये बारिस कुछ लोगों के लिए परेशानी बनकर आई है. फसलों के साथ-साथ बारिश एक किसान के बेजुबान पशुओं पर भी भारी पड़ गई. क्योंकि तेज बारिश के दौरान एक मकान की छत गिर गई. जिसके चलते तीन पशुओं की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से पशुपालक को लाखों का नुकसान हुआ है. पशुपालक अनिल कंबोज का कहना है कि वो पशुओं का दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. अब ऐसे में करंट से हुई पशुओं की मौत से वो काफी परेशान है. और उसने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.