हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर बाल कल्याण ऑफिस में अव्यवस्था, पेंशन बनवाने आए हजारों लोगों की लगी भीड़

यमुनानगर में आज पेंशन बनवाने के लिए मेडिकल का दिन तय किया गया था. मेडिकल जिला बाल कल्याण अधिकारी ऑफिस में होना था. लेकिन विभाग शायद भीड़ के लिए तैयार नहीं था और सिर्फ 150 लोगों का ही मेडिकल हो पाया.

Yamunanagar Child Welfare Department
Yamunanagar Child Welfare Department

By

Published : Mar 4, 2021, 5:01 PM IST

यमुनानगर:जिला बाल कल्याण अधिकारी ऑफिस के बाहर आज हजारों पेंशन बनवाने आए लोगों की भीड़ लग गई. आज सरकार के निर्देशानुसार पेंशन बनवाने के लिए दिन तय किया गया था. जिन लोगों के पास उनकी आयु के प्रमाण पत्र नहीं है और वोटर कार्ड 2005 के बाद का बना हुआ है उनका मेडिकल किया जाना था.

इसी के चलते पेंशन बनवाने वाले लोग विभाग के दफ्तर के बाहर सुबह 7:00 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए. हालांकि मेडिकल का समय है 10:00 से 2:00 तक का रखा गया था, लेकिन शायद पेंशन बनवाने वाले लोगों को पहले से ही अंदेशा था कि यहां इतनी भीड़ होगी, इसीलिए वो सुबह जल्दी ही यहां पहुंच गए.

यमुनानगर बाल कल्याण ऑफिस में अव्यवस्था, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-RC बनवाने के लिए जगाधरी एसडीएम ऑफिस में लग रही लंबी लाइनें, ये है वजह

भीड़ इनती हो गई कि विभाग के लोगों ने दोनों तरफ से ऑफिस का गेट बंद कर दिया और आज करीब 150 लोगों का ही मेडिकल हो पाया और बाकी के लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. इस दौरान गर्मी के चलते कई बुजुर्ग बेसुध हो गए. उनका कहना था कि विभाग की अव्यवस्था के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जब इस बारे में अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेंशन बनवाने आए लोगों के साथ 4-4 लोग मौजूद थे. जिसकी वजह से भीड़ लगी और सरकार के निर्देशानुसार ही काम किया जा रहा है. भीड़ का कारण ये भी रहा कि महामारी के चलते साल भर में आज ये काम किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में मरीजों को दिया जाता है पौष्टिक आहार, किचन में सीसीटीवी से रखी जाती है नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details