हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की हत्या का मामला: अपराधियों की पहचान बताने वाले को मिलेगा 5 लाख का ईनाम - Haryana Latest News

यमुनानगर पुलिस ने व्यापारी के ड्राइवर का मर्डर करने के मामले में आरोपियों की पहचान बताने वाले को पांच लाख रुपये इनाम दने की घोषणा की है.

BUSINESSMAN DRIVER Murder IN YAMUNANAGAR
यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की हत्या का मामला: अपराधियों की पहचान बताने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम

By

Published : May 18, 2022, 7:58 AM IST

यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में बीते मंगलवार कोएचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने आए एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई (BUSINESSMAN DRIVER Murder IN YAMUNANAGAR ) थी. बदमाशों ने व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसके पास से 50 लाख 9 हजार रुपये लूट ले गए थे. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने वाले और उनके बारे में सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये नगद ईनाम देने का ऐलान किया है.


क्या है मामला- बता दें कि मंगलवार को यमुनानगर के कमानी चौक के पास दिनदहाड़े श्रवण कुमार नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक श्रवण बीस साल से व्यापारी अजय कुमार बंसल की कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था. मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे अजय बंसल ने श्रवण को 50 लाख 9 हजार रुपये एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए भेजा था. श्रवण के बैंक के पहुंचते ही दो अज्ञात लोगों ने श्रवण को गोली मारी और उससे पैसों का भरा बैग छीन कर भाग गए थे. बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने से श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर में व्यापारी के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, 50 लाख के नोटों से भरा बैग छीना

वहीं इस वारदात के कुछ ही घंटे बाद एसपी कमलदीप गोयल ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति अपराधियों की पहचान बताने में पुलिस की मदद करेगा उसे पांच रुपये इनाम में दिये जाएंगे. एसपी ने कमलदीप गोयल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान उजागर करने वाले व्यक्ति को इनाम देने के साथ-साथ उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी. आपको बता दें कि इस महीने में यमुनानगर में कई बड़ी वारदातें सामने आ चुकी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details