यमुनानगर:पुलिस की लापरवाही का एक बहुत बड़ा मामला देखने को मिला है. पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही से थाना फर्कपुर के लॉकअप से बंद दो चोर रात पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गए.
वहीं चोरों के फरार होते ही थाने में हड़कंप मच गया. इस मामले में दो पुलिस कर्मचारियों ओर एक हवलदार सहित तीन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी इस मामले की खुद जांच कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें
इस मामले की जांच कर रहे डीएसपी प्रदीप राणा ने बताया कि 17 तारीख को एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें दो मुलजिम गिरफ्तार किए गए थे. साहिल और इमरान, दोनों सिसौली गांव के रहने वाले थे. चोरी के समान की रिकवरी के लिए इनको एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रात उनको खाना खिलाने के बाद होम गार्ड ने बर्तन रखवा कर हवालात को बाहर से कुंडी लगा दी.