ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, लोगों ने की जमकर धुनाई - यमुनानगर चोर पकड़ा

बैंक कॉलोनी में बार-बार चोरी होने से परेशान लोंगो की गुस्सा एक चोर पर निकला, जिसे उन्होंने रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा.

thief caught yamunanagar
यमुनानगर में रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, लोगों ने की जमकर धुनाई
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:36 AM IST

यमुनानगर: बैंक कॉलोनी से आए दिन चोरी की वारदातें सामने आती रही हैं. ऐसे में चोरी की फिराक में आए एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि चोर ने इससे पहले भी तीन बार कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

लोगों ने बताया कि चोर कबाड़ी के तौर पर कॉलोनी में रेकी करता है और जो भी घर सुनसान मिले वहीं हाथ साफ कर देता है. ऐसे में शाम के समय एक घर सुनसान मिलने पर चोर घर के अंदर दाखिल हुआ, लेकिन इससे पहले की चोर चोरी कर पाता घर के अंदर सो रहे परविार के लोगों की नींद खुल गई और चोर को कमरे में घुसते ही बाहर से दरवाजा बंद कर दिया.

यमुनानगर में रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, लोगों ने की जमकर धुनाई

कॉलोनी के लोगों को इक्टठा होते-होते सुबह हो गई और ऐसे में परिवार के लोगों ने इस मामले में पुलिस को भी सूचित कर दिया. हांलाकि जब तक पुलिस चोर तक पहुंचती उससे पहले ही लोगों का गुस्सा चोर पर फूट गया और इन लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी. ऐसे में चोर हाथ जोड़ कर अपनी गलती भी मानता रहा और चोरी की बात भी कबूलता रहा.

कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि इसी चोर ने तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और तभी से ही कॉलोनी के लोग इस चोर की हरकतों को देखते हुए पहले से ही स्तर्क थे. जैसे ही चोर घर के अंदर घुसा तो उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़िए:यमुनानगर में पुल के नीचे तैरता मिला अज्ञात शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details