हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मजाक पड़ा भारी! मजे के लिए युवक ने फैक्ट्री गेट पर लगाई सील, पूरे शहर के उद्योगपतियों में मचा बवाल - यमुनानगर फैक्ट्री सील मजाक

जगाधरी में एक फैक्ट्री के गेट पर एक व्यक्ति ने मजाक में सील लगा दी. सील को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारियों ने आरोपी को पहचान कर उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.

There was a stir among the traders after seeing the seal on the gate of a factory in Jagadhari
जगाधरी: एक फैक्ट्री के गेट पर लगी सील को देखकर व्यापारियों में मचा हड़कंप

By

Published : May 20, 2021, 12:29 PM IST

यमुनानगर: जिले के जगाधरी में एक फैक्ट्री के गेट पर लगी सील को देख कर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. व्यापारी इसलिए परेशान हो गए कि प्रशासन उनकी फैक्ट्रियों को सील कर रहा है. एक के बाद एक व्यापारियों ने एक दूसरे के पास फोन किया. जब यह पता नहीं चला कि सील किसने लगाई है तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया. जहां से पता चला कि एक व्यक्ति ने मजाक में सील लगाई थी.

बता दें कि व्यापारियों ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने मजाक के तौर पर यह कार्य किया था. इसके अलावा मेरा कोई मकसद नहीं था. फैक्ट्री संचालक कीमती लाल की तरफ से इसकी शिकायत बूड़िया चौकी में दी गई. बता दें कि पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया है.

बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है. प्रशासन ने केवल फल, सब्जी, किराना और दूध की डेयरियों को ही खोलने की अनुमति दे रखी है. फिर भी कुछ फैक्ट्री संचालक अपने स्तर पर गुपचुप तरीके से काम कर रहे हैं. सोमवार को हनुमान गेट जगाधरी पर एक फैक्ट्री के गेट पर किसी व्यक्ति ने कपड़ा लपेट कर उस पर सील लगा दी. जब व्यापारियों ने गेट पर सील लगी देखी तो वह हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें:DAP खाद की सब्सिडी बढ़ाने के फैसले को सीएम खट्टर ने बताया किसान हितैषी

बता दें कि धीरे-धीरे फैक्ट्री को सील करने की बात व्यापारियों में फैल गई. इससे उनमें हड़कंप मच गया. जिन फैक्ट्रियों में गुपचुप तरीके से काम हो रहा था वहां काम करने वाले सभी मजदूरों को तुरंत घर भेज दिया गया. जिससे कि उन पर कोई कार्रवाई ना हो सके. यह अफवाह फैल गई कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाली फैक्ट्रियों पर प्रशासन कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर रहा है.

ये भी पढ़ें:रेलवे पर दिख रहा कोरोना का असर, इन 8 ट्रेन सेवाओं को किया गया रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details