यमुनानगर: जिले के जगाधरी में एक फैक्ट्री के गेट पर लगी सील को देख कर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. व्यापारी इसलिए परेशान हो गए कि प्रशासन उनकी फैक्ट्रियों को सील कर रहा है. एक के बाद एक व्यापारियों ने एक दूसरे के पास फोन किया. जब यह पता नहीं चला कि सील किसने लगाई है तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया. जहां से पता चला कि एक व्यक्ति ने मजाक में सील लगाई थी.
बता दें कि व्यापारियों ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने मजाक के तौर पर यह कार्य किया था. इसके अलावा मेरा कोई मकसद नहीं था. फैक्ट्री संचालक कीमती लाल की तरफ से इसकी शिकायत बूड़िया चौकी में दी गई. बता दें कि पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया है.
बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है. प्रशासन ने केवल फल, सब्जी, किराना और दूध की डेयरियों को ही खोलने की अनुमति दे रखी है. फिर भी कुछ फैक्ट्री संचालक अपने स्तर पर गुपचुप तरीके से काम कर रहे हैं. सोमवार को हनुमान गेट जगाधरी पर एक फैक्ट्री के गेट पर किसी व्यक्ति ने कपड़ा लपेट कर उस पर सील लगा दी. जब व्यापारियों ने गेट पर सील लगी देखी तो वह हैरान रह गए.