हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरों ने डाला नौनिहालों के राशन पर डाका, आंगनवाड़ी केंद्र का ताला तोड़ चुराए गेहूं-चावल के कट्टे - रादौर आंगनवाड़ी 11 में चोरी

शहर में चोरों का आतंक इस कदर तक बढ़ चुका है कि अब ये बदमाश नौनिहालों के राशन को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. मामला है रादौर के वार्ड नंबर 11 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का. जहां ताला तोड़कर चोरों ने वहां रखे गेहूं और चावल के कट्टों पर हाथ साफ कर दिया.

theft in anganwadi center
आंगनवाड़ी केंद्र का ताला तोड़ चुराए गेहूं-चावल के कट्टे

By

Published : Jan 3, 2020, 9:15 PM IST

यमुनानगरःरादौर में कुछ बदमाशों ने आंगनवाड़ी केंद्र को ही अपना निशाना बना लिया. जहां देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने बच्चों के मिड डे मील में बनने वाले खाने के राशन को ही चुरा लिया. आंगनवाड़ी वर्कर्स ने जब सुबह आकर देखा तो उनके भी होश उड़ गए. उनके मुताबिक चोरों ने चावल के कट्टे, गेंहू के कट्टे समेत कई चीजों पर हाथ साफ किया है.

गेहूं और चावल के 2-2 कट्टे ले उड़े चोर
शहर में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब ये बदमाश नौनिहालों के राशन को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. मामला है रादौर के वार्ड नंबर 11 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का. जहां ताला तोड़कर चोरों ने वहां रखे गेहूं और चावल के कट्टों पर हाथ साफ किया है. चोर इस दौरान गेहूं के 2 और चावल के 2 कट्टे चुरा ले गए. चोरी की घटना का पता तब चला जब आंगनवाड़ी वर्कर सुबह केंद्र में पहुंची. उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला था और ताले टूटे पड़े थे.

आंगनवाड़ी केंद्र का ताला तोड़ चुराए गेहूं-चावल के कट्टे

13 दिन में दूसरी बार हुई चोरी
आंगनवाड़ी वर्कर प्रभादेवी ने बताया कि 13 दिन के अंतराल में चोरों ने दो बार यहां से चोरी की है. उन्होंने बताया कि चोर इससे पहले सेंटर से 2 गैस सिलेंडर चोरी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि चोरी की शिकायत पुलिस को दी गई है, ऐसे में पुलिस इन चोरों का जल्द ही पता लगाकर इन्हें काबू करें. उन्होंने बताया कि बार-बार चोरी की वारदातों से बच्चों और लोगों में खौफ का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details