हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: चोरों ने बनाया ज्वेलर्स की दुकान को निशाना, लाखों रुपये के आभूषणों पर किया हाथ साफ - Yamunanagar Jewelers shop theft

रादौर (यमुनानगर) में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर हाथ साफ किया है. दुकान मालिक की मानें तो करीब 2 से ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Yamunanagar Jewelers shop theft
Yamunanagar Jewelers shop theft

By

Published : Jan 13, 2020, 4:54 PM IST

यमुनानगर:रादौर में चोरियों के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस पहले मामले को सुलझा भी नहीं पाती है की चोर दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा देते हैं.

बीती रात भी चोरों ने रादौर के मेन बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रुपये के आभूषणों सहित नकदी पर हाथ साफ किया. मेन बाजार में हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों के आलावा सर्राफा व्यापारियों में रोष है. उन्होंने पुलिस से विशेष गश्त बढ़ाने की मांग की है.

चोरों ने बनाया ज्वेलर्स की दुकान को निशाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: पहले डाला उबलता हुआ पानी, फिर घोटा गला, पति ही बना पत्नी के लिए काल

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
रादौर के मेन बाजार स्थित विमल ज्वैलर्स के मालिक सुनील वर्मा ने बताया की वो शनिवार को अपनी दुकान बंद करके गए थे. रविवार होने के कारण वो दुकान पर नहीं आए. सोमवार जैसे ही सुबह वो अपनी दुकान पर पहुंचे तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने उनकी दुकान से सोने चांदी के आभूषणों सहित गल्ले में रखी नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया.

उन्होंने बताया की चोरी की इस घटना से उनका 2 से ढ़ाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं मेन बाजार में हुई इस चोरी की घटना से सर्राफा व्यापारियों में भी भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है.

बता दें कि रादौर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से कहीं न कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं. ऐसे में पुलिस को जल्द ही इस चोर गिरोह को काबू कर बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details