हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: चोर एक घर से ज्वेलरी और कैश लेकर फरार - यमुनानगर क्राइम न्यूज

यमुनानगर के खजूरी गांव में चोर एक घर से ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Theft case in Khajuri village of Yamunanagar
चोर एक घर से ज्वेलरी और कैश लेकर फरार

By

Published : Nov 12, 2020, 11:08 AM IST

यमुनानगर: जठलाना क्षेत्र के खजूरी गांव से चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि देर रात चोर एक घर में सेंध लगाकर कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. वहीं सुबह परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौक पर पहुंची और घर का मुआयना किया.

बताया जा रहा है कि घर में एक लाख के करीब कैश और दो लाख की ज्वेलरी भांजी की शादी के लिए रखी हुई थी. 4 दिन बाद पीड़ित रविंद्र की भांजी की शादी है. लेकिन उससे पहले ही चोर ज्वलरी और कैश पर हाथ साफ कर गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और ज्लद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बदा दें कि यमुनानगर जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन घरों, दुकानों, गोदामों, फैक्ट्रियों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन चोरी की वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा है. अब देखना होगा कि खजूरी गांव में हुई चोरी का पुलिस कब तक खुलासा कर पाती है.

ये भी पढ़ें:जींद में 4 वांछित अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details