हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खली ने किया हैदराबाद एनकाउंटर का विरोध, कहा- किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं - Hyderabad encounter

खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं, लेकिन उसमें इंप्लीमेंट कुछ भी नहीं हो रहा है. खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक हफ्ते में सजा मिलनी चाहिए.

the great khali reaction on Hyderabad encounter
इंटरनेशनल रेसलर दा ग्रेट खली

By

Published : Dec 8, 2019, 4:45 PM IST

यमुनानगर:हैदराबाद में बलात्कार और हत्या के आरोपियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर के मामले पर इंटरनेशनल रेसलर दा ग्रेट खली का बयान समाने आया है. खली के कहा कि मैं एनकाउंटर का विरोध करता हूं, कानून हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिले लेकिन सब कुछ कानून के दायरे में हो.

कानून के दायरे में सजा मिले- खली
उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाया जाए कि आरोप साबित होते दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. अमेरिका, सऊदी अरब जैसे कानून बनाया जाए, ऐसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए न कि मरहम लगाया जाए. खली ने कहा कि हैदराबाद की घटना काफी शर्मनाक थी, उनको सजा मिलनी चाहिए थी, लेकिन जो सजा दी है उसका तरीका गलत है.

खली ने किया हैदराबाद एनकाउंटर का विरोध, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि मैं इसका सपोर्ट नहीं करता. सजा दो, लेकिन कानून के अनुसार. इसकी आड़ में निर्दोश मारे जाएंगे. जिस वक्त पंजाब में उग्रवाद था, तब उग्रवादी कम मारे गए और निर्दोश लोग ज्यादा मारे गए. इसमें भी ऐसा ही होगा, लगाम नहीं लगेगी.

बलात्कारियों को एक हफ्ते में सजा मिले- खली
खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं, लेकिन उसमें इंप्लीमेंट कुछ भी नहीं हो रहा है. खली ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक हफ्ते में सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम असली बीमारी की जड़ तक नहीं जा रहे, उसका इलाज नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर बीमारी को खत्म करना है तो उसका इलाज करो मरहम न लगाएं. उसे छुपाने के लिए पट्टी ने बांधे. खली ने कहा कि अपराध साबित होते ही अरोपी को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का सिस्टम ही खराब है.

ये भी पढ़ें- करनाल में 'भ्रष्टाचार' की सड़क! 2 दिन पहले बनी सड़क टूटी, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details