यमुनानगर: खेल हो शिक्षा हो या कला, तीनों ही क्षेत्रों में हरियाणा के युवाओं ने परचम लहराया है. पूरे देश मे अपनी आवाज का जादू बिखेर सिंगिंग रियलिटी शो 'THE VOICE SEASON-3'के विजेता सुमित सैनी जब अपने शहर पहुंचे तो उनके सम्मान में ढोल नगाड़ों के साथ एक रोड शो निकाला गया.
पूरे शहर ने सुमित की इस जीत पर खुशी जाहिर की. वहीं सुमित सैनी ने मीडिया से अपने संघर्ष के अनुभवों को भी सांझा किया और बताया कि जागरण में भजन गाते-गाते और माता पिता, गुरुजनों, दोस्तों ने ऐसा सहयोग किया और माता रानी की ऐसी कृपा हुई की में पूरे देश मे अपनी आवाज के दम पर सबका नाम रोशन कर पाया.
सुमित सैनी ने सुनाई माता की भेंट सुमित ने इस मौके पर मीडिया को माता की भेंट और एक गाना भी सुनाया. सुमित ने बताया कि उन्हें दो गानों के लिए प्ले बैक सिंगिंग का आफर मिला है. साथ ही उनका एक लाइव कॉन्सर्ट एआर रहमान के साथ होने जा रहा है.
सुमित सैनी ने बताया कि शुरू से ही माता रानी की कृपा रही है. 3 साल की उम्र से जागरण में भेंटे गाना शुरू कर दिया था. मेरे घरवालों ने हमेशा मेरा साथ दिया. मैं कभी भी हारा नहीं संघर्ष करता रहा. मेरे गुरुजनों मेरे दोस्तों ने जिन जिन ने भी मेरे इस संगीत के सफर में मेरा साथ दिया और पूरे देश ने मुझे 30 हजार वोटों से जितवाया.
सुमित सैनी, विजेता, द वॉइस सीजन-3 सुमित ने बताया कि वो लेजेंड नुसरत फतेह अली खान साहब को अपना आइडियल मानते हैं. उनके संगीत से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है और आगे भी मिलेगा. बता दें कि जल्द ही बॉलीवुड में सुमित के गीत सुनाई देंगे.