हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: खुदकुशी के मामले में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज - मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

यमुनानगर लॉकडाउन के दौरान हुए खुदकुशी के मामले में जगाधरी हुडा थाना ने मृतक के मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है.

case filed against landlord yamunagar
लॉकडाउन के दौरान खुदकुशी का मामला

By

Published : Feb 12, 2021, 10:14 AM IST

यमुनानगर:5 महीने पहले व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने के मामले में जगाधरी हुडा थाना ने मृतक के मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन में मकान मालिक उसके पति पर मकान का किराया देने का दबाव डाल रहा था. उस समय उसके पति की दुकान बंद थी जिस कारण वह मकान का किराया नहीं दे पाया.

मृतक के मरने के बाद पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की थी. लेकिन अब मृतक की दुकान से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया, 3 किलो गांजा बरामद

हुड्डा सेक्टर 17 निवासी रानी देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति 40 वर्षीय राजकुमार के साथ दुर्गा गार्डन कॉलोनी में अनिल कुमार के घर पर किराए के मकान में रहती थी. पति राजकुमार ने कूलर रिपेयर की दुकान की हुई थी. लॉकडाउन के चलते उसके पति की दुकान बंद रही. जिस कारण वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए थे. रानी देवी ने बताया कि उनका मकान मालिक उसके पति से लगातार मकान का किराया मांग रहा था जिसके चलते उसके पति ने 30 सितंबर 2020 को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. उस समय पुलिस ने 174 की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें: हिसार:धोखाधड़ी कर बैंक अकाउंट से निकाले लाखों रुपए, मामला दर्ज

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद भी आरोपी अनिल उससे तथा उसके बच्चों के मकान का किराया देने का दबाव डाल रहा था एक दिन वह अपने पति की दुकान में साफ सफाई करने के लिए गई तो उसे वहां पर एक सुसाइड नोट पड़ा मिला जिसमें अनिल पर उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के बारे लिखा हुआ था उसने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी अनिल के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि फिलहाल तफ्तीश जारी है और जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details