हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर के सरस्वती शुगर मिल में शुरू हुआ पेराई सत्र, किसानों के चेहरे पर खुशी - यमुनानगर न्यूज

एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल में गुरुवार से पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. इस शुगर मिल में एक दिन में एक लाख क्विंटल की पेराई हो सकती है.

sugarcane crushing session start in Yamunanagar Saraswati sugar mill
यमुनानगर के सरस्वती शुगर मिल में शुरू हुआ पेराई सत्र

By

Published : Nov 26, 2020, 6:41 PM IST

यमुनानगर: एशिया की सबसे बड़ी सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर में गन्ने की पेराई आज से विधिवत रूप से शुरू हो गई. इस मिल में प्रतिदिन 1 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जाएगी. मिल में गन्ने की पेराई शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर है. जो पिछले काफी दिनों से मिल चलाने की मांग कर रहे थे.

गौरतलब है कि यमुनानगर में सरस्वती शुगर मिल की स्थापना 1933 में हुई थी. तब मिल 400 क्विंटल गन्ने की पेराई करती थी, लेकिन आज 1 लाख किवंटल गन्ने की पिराई प्रतिदिन होती है. इस सीजन में गन्ने की पेराई का शुभारंभ सरस्वती शुगर मिल के चीफ एवं प्रबंधक एस.के.सचदेवा ने किया. उन्होंने बताया हमारी मिल की स्थापना 1933 में हुई थी और आज हम 88 वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं.

यमुनानगर के सरस्वती शुगर मिल में शुरू हुआ पेराई सत्र

एस.के सचदेवा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पेराई का सत्र 2 दिन पहले शुरू कर दिया गया है. जिससे चारों तरफ के किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है. क्योंकि क्षेत्र का किसान मिल को जीवन का आधार मानता है.

किसानों ने बताया कि यमुनानगर के साथ-साथ अन्य जिलों के 50 हजार से अधिक किसान इस मिल से जुड़े हुए हैं. जो अपने गन्ने को मिल में डालते हैं. वो पिछले काफी समय से मिल चलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन आज विधिवत रूप से मिल में गन्ने की पेराई शुरु हो गई. जिससे आसपास के किसानों में भारी खुशी है.

ये भी पढ़ें:कैथल: पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सड़क पर जबरन खड़े करवाए ट्रक

ABOUT THE AUTHOR

...view details