यमुनानगर: कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी छोड़कर पार्टी को एक और झटका दिया है. उन्होंने जगाधरी से बसपा प्रत्याशी आदर्श पाल को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है, सिर्फ अपना समर्थन बसपा प्रत्याशी को दिया है.
जब उनसे कांग्रेस छोड़ने की वजह पूछी गई तो उनका कहना था कि अगर हमारे कांग्रेस के किसी अन्य साथी को टिकट दी जाती तो वो पूरे दिल से उसका सहयोग करते और उसके साथ चलते. लेकिन जो व्यक्ति कुछ ही महीने पहले शामिल हुआ उसे टिकट दे दी गई जिसका वो विरोध करते हैं.
कांग्रेस दो खेमे में बंट चुकी है- सुभाष चौधरी
सुभाष चौधरी ने जमकर कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस दो खेमे में बंट चुकी है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि सैलजा नाराज है और सैलजा कहती हैं कि हम हुड्डा के साथ हैं तो वो इसलिए नाराज हैं. उन्होंने कुमारी सैलजा पर आरोप लगाते हुए कहा के सैलजा ने अपनी हार की खीझ उतारी है, क्योंकि ये उनकी अपनी नाकामी है लेकिन उन्होंने सारी खुंदक अपने कार्यकर्ताओं पर उतारी है.
ये भी पढ़ें- नरम पड़े बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल के तेवर, पत्नी अनीता अग्रवाल ने वापस लिया नामांकन