हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में जानलेवा सफर, बस के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे छात्र - Lack of Haryana Roadways buses in yamunanagar

हरियाणा के यमुनानगर के कई ग्रामीण इलाकों में बसों की कमी के कारण स्थानीय लोग और छात्र भरी बसों में दरवाजों पर लटककर जाने को मजबूर हैं. ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. इसके लिए छात्रों ने निगम से बसों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. (Students traveling by hanging on bus doors)

Students traveling by hanging on bus doors
यमुनानगर में बस के दरवाजे पर लटक कर सफर कर रहे छात्र

By

Published : Dec 12, 2022, 2:02 PM IST

जान हथेली में रखकर स्थानीय लोग और छात्र सफर करने को मजबूर.

यमुनानगर:हरियाणा केयमुनानगर में छात्र अपनी जान पर खेलकर पढ़ाई कर रहे हैं. बसों की कमी के कारण छात्रों को बस से लटक कर सफर करना पड़ रहा है. जिसके कारण कई हादसे भी अब तक हो चुके हैं. बसों की कमी का असर लोगों के साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. प्रतापनगर और छछरौली बस स्टैंड पर हालात इतने खराब हैं कि यहां लोगों और छात्रों को जान हथेली में रखकर बस से लटकते हुए सफर करना पड़ रहा है, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. (Lack of Haryana Roadways buses in yamunanagar)

यमुनानगर में रोडवेज की बसों में छात्र लटककर कर रहे सफर.

छात्रों का कहना है प्रतापनगर और छछरौली बस स्टैंड से यमुनानगर जाने के लिए बसों की बहुत कमी है और यह कमी लंबे समय से चली आ रही है. स्कूल के लिए देर होने पर बस में उस समय चढ़ना मजबूरी हो जाती है. कई बार दरवाजे और खिड़की पर लटककर सफर करना पड़ता है. छात्रों का कहना है कि अच्छे स्कूल यमुनानगर में ही हैं. इसलिए बेहतर शिक्षा के लिए ग्रामीण इलाकों से बच्चे शहर का रुख करते हैं. लेकिन बसों की संख्या कम होने से छात्र या तो स्कूल और कॉलेज नहीं जा पाते अगर जाते भी हैं तो बसों की खड़की पर लटक कर सफर करते हैं.

छात्रों ने मांग की है कि निगम बसों की संख्या बढ़ाये ताकि छात्र जोखिम फ्री सफर कर सके. वहीं, यमुनानगर रोडवेज जीएम बालक राम ने माना है कि निगम में बसों की कमी है. ऐसे में जल्द बसों को बढ़ाया जाएगा. ग्रामीण इलाकों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. ताकि बच्चे सुरक्षित सफर कर सके.

ये भी पढ़ें:करनाल रोडवेज डिपो के 2 रूट पर ई टिकटिंग शुरू, राष्ट्रपति ने किया था शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details