हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: समय पर बस ना आने पर छछरौली कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा - छछरौली कॉलेज के छात्रों का बस के लिए प्रदर्शन यमुनानगर

यमुनानगर के छछरौली कॉलेज के छात्रों ने समय पर बस नहीं आने के कारण जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने बिलासपुर बस स्टैंड के दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया और समय पर बस आने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बस स्टैंड पहंचे और छात्रों की लिखित शिकायत लेकर ताला खुलवाया.

समय पर बस ना आने पर छछरौली कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Sep 19, 2019, 8:48 PM IST

यमुनानगर:प्रदेश में सरकार जहां सरकारी कॉलेज खोलकर बेहतर शिक्षा सुविधा देने का प्रयास कर रही है. वहीं बसों की किल्लत के चलते छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला बिलासपुर बस स्टैंड का है जहां पर छछरौली कॉलेजके छात्रों ने समय पर बस नहीं आने को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने बस स्टैंड के दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया. बस स्टैंड पर ताला लगाए जाने और छात्रों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और छात्रों से बातचीत की.

छात्रों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस के हमेशा लेट आने की वजह से उनकी पढ़ाई खराब हो रही है. छात्रों ने बताया कि वो कई बार जीएम रोडवेज और प्रशासन को अपनी परेशानियों से अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है. जिसकी वजह से आज मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद: गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल पर हमले के आरोपी नहीं हुए अरेस्ट, छात्राओं ने लगाया जाम

छछरौली सरकारी कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि वो कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं हैं. उन्होंने कहा कि बिलासपुर से छछरौली रोड पर एक ही बस चलती है और वो भी समय पर नहीं आती है. जिसकी वजह से हमारी पढ़ाई खराब हो रही है.उन्होंने कहा कि कॉलेज जाकर हम बस के लेट होने की बात बताते हैं तो वहां हमारी बात नहीं सुनी जाती. पिछले कई महीनों से हम जीएम, अड्डा इंचार्ज और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने परेशानियों से अवगत कराते आ रहे हैं. लेकिन हमारी बात नहीं सुनी जा रही थी. जिसके कारण हमने आज प्रदर्शन किया है.

समय पर बस ना आने पर छछरौली कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा

वहीं मौके पर आए पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें समझाकर गेट का ताला खोलवाया. पुलिस अधिकारियों ने बच्चों से लिखित में जीएम रोडवेज के नाम उनकी मांग को लेकर एक पत्र लिखवाया और वह जीएम रोडवेज को भिजवाया. तब जाकर बच्चों का गुस्सा शांत हुआ. वही अड्डा इंचार्ज को भी कहा गया कि बस सही समय पर और सही जगह पर लगाई जाए ताकि इन बच्चों को कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details