यमुनानगर:नियम 134 ए के तहत दाखिले के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जा रही है. इस बदलाव के बाद विभाग और छात्र दोनों का समय बच रहा है. आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदनों से इस बार अभिभावकों के लिए बच्चे के दाखिले के लिए अलग ब्लाक में सुविधा दी जा रही है.
अब सॉफ्टवेयर के जरिए बच्चों को स्कूल अलॉट होंगे. नियम 134 ए के तहत दाखिला लेने वाले बच्चों को इस बार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है. ऑनलाइन से जहां बच्चों के आवेदन पत्रों में गलती की गुंजाइश खत्म हो गई है. वहीं विभाग का भी इससे समय बचा है.
रादौर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियम 134ए का कार्य देख रहे अंकुश कुमार ने बताया की ऑनलाइन आवेदनों से बच्चो के साथ साथ विभाग की परेशानी भी दूर हुई है. उन्होंने बताया की पहले ऑफलाइन आवेदनों में कई त्रुटियां होने से विभागीय कर्मचारियों के अलावा आवेदनकर्ताओ को भी परेशानियां झेलनी पड़ती थी.