हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सोनिया गांधी और राहुल गांधी विदेश चले गए और विरोध के लिए कांग्रेसियों को चिंगारी लगा गए' - रतनलाल कटारिया प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने यमुनानगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का दारोमदार कांग्रेस पर थोप दिया.

state minister ratan lal kataria comments on rahul gandhi and sonia gandhi
केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया

By

Published : Sep 28, 2020, 7:45 PM IST

यमुनानगर: सोमवार को केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया यमुनानगर के जगाधरी स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे और यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रतनलाल कटारिया ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों पर चर्चा की. इन कानूनों पर विरोध का सारा जिम्मा रतन लाल कटारिया ने विपक्ष पर थोप दिया.

कटारिया ने कहा कि जो एक कृषि कानून केंद्र सरकार लेकर आई है. वो किसान हितैषी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल एमएसपी को लेकर किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आंकड़ा दिखाते हुए कहा कि देशभर में एमएसपी पर सिर्फ 8 फीसदी फसल खरीदी जाती है, जबकि बाकी जगह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की जाती है. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि हरियाणा और पंजाब में एमएसपी पर फसलों की सबसे ज्यादा खरीद की जाती है.

केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं उन्होंने कांग्रेस हाई कमान पर तंज कसते हुए कहा कि सोनिया गांधी और उनका बेटा राहुल गांधी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर विदेश चले गए और कांग्रेसियों को विरोध करने के लिए चिंगारी लगा गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की आड़ में राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

वहीं रतन लाल कटारिया से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की और कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के एक गांव के लोगों ने बोर्ड लगा दिया है कि यहां बीजेपी और जजपा वालों का आना मना है, तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यहां पर तो इससे पहले मेरी गुमशुदगी के पोस्टर भी लग चुके हैं, लेकिन फिर भी मैं दोबारा से यहां पर सांसद चुना गया. ये तो विपक्षी दल के नेता ऐसा करने में लगे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details