यमुनानगर: रविवार की यमुनानगर में एक गरीब रेहड़ी चालक को कार ने टक्कर मार दी. हादसे के वक्त तेज रफ्तार से आ रही कार को देख रेहड़ी चालक रेहड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया. इस हादसे में गनीमत रही कि रेहड़ी चालक बच गया.
कार की टक्कर इतनी तेज थी कि मौक पर रेहड़ी पलट गई और उसके सारे फल रोड पर ही बिखर गए. इस हादसे से रेहड़ी चालक का काफी नुकसान हो गया. रेहड़ी चालक का कहना है कि कार की टक्कर से उसकी रोजी रोटी का सहारा रेहड़ी पूरी तरह से टूट गई है. अब वो अपने बच्चों का पेट कैसे पालेगा?