यमुनानगर:हमारे विधायक सिर्फ वोट लेने के लिए यहां आते है, उन्हें हमसे कोई सरोकार नहीं है. ये कहना है यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का. जो विधायक का नाम सुनते ही अपना आपा खो बैठते हैं. इन लोगों का गुस्सा होना भी जायज है, क्योंकि जिस हाल में ये लोग जी रहे हैं. उस हाल में जीना वाकई मुश्किल है.
विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज 'सुनिए नेता जी' के जरिए हर विधानसभा क्षेत्र में जा रहा है और जान रहा है कि आखिर उस विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने विधायक से क्या कहना चाहती है? उस क्षेत्र की जनता अपने विधायक के विकास कार्यों से खुश है या नहीं ?
पानी की भयंकर किल्लत
इस बार हमारी टीम यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली गुलाब नगर कॉलोनी पहुंची. यहां के लोग अपने विधायक घनश्याम दास अरोड़ा से नाखुश दिखाई दी. यहां के लोग बूंद-बूंद पानी को तरसते दिखाई दिए. इस दौरान हमे पता चला की गुलाब कॉलोनी और जम्मू कॉलोनी में रहने वाले कई हजार लोग सिर्फ एक ट्यूबवेल के सहारे जीने को मजबूर है. पानी की भयंकर किल्लत है. कई-कई दिनों तक पानी नहीं आता और महिलाओं को पानी लाने कई मील दूर तक पैदल चलकर जाना पड़ता है.