यमुनानगर: 11 जनवरी को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास स्थान पर हुई लापरवाही के मामले में जिला पुलिस एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. एसपी ने चार उपनिरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक, 3 एएसआई, पांच मुख्य सिपाही और 5 महिला पुलिस कर्मचारियों को निलंबित (sp suspended 18 policemen in yamunanagar) किया है. 11 जनवरी को पीटीआई टीचर धरना प्रदर्शन करने शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंच गए थे. पुलिस उनको रोकने में असफल रही थी.
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह करीब 6.30 बजे हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी (pti teachers protest in yamunanagar) की. इस दौरान वो 'महामारी अर्लट सुरक्षित हरियाणा' के नियमों और कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए शिक्षा मंत्री के निवास स्थान के सामने इकटठा हो गए थे. एसपी के मुताबिक इस दौरान पीटीआई टीचर्स ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की.