हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: समाज कल्याण विभाग ने मध्यवर्गीय परिवारों में बांटा जरूरत का सामान - yamunanagar social welfare dept

समाज कल्याण विभाग की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने मध्यवर्गीय परिवारों के लिए एक अहम पहल की है और उनको चिन्हित करके जरूरत का सामान बांटा जा रहा है.

Social Welfare Department distributed food to middle class families
Social Welfare Department distributed food to middle class families

By

Published : Apr 4, 2020, 11:04 PM IST

यमुनानगर: कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में जरूरी चीजों को छोड़कर लगभग सभी कार्य बंद पड़े हैं. ऐसे में सरकार के साथ-साथ बहुत सी संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

समाज कल्याण विभाग की चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने मध्यवर्गीय परिवारों के लिए एक अहम पहल की है और उनको चिन्हित करके जरूरत का सामान बांटा जा रहा है.

रोजी मलिक आनंद ने बताया कि लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में गरीब परिवारों के लिए तो सरकार के साथ-साथ बहुत सी ऐसी संस्थाएं हैं जो कार्य कर रही हैं और उनको सभी तरह का जरूरत का सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है.

वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसे में बहुत से मध्यवर्गीय परिवार भी ऐसे हैं जो जरूरतमंद हैं, लेकिन शर्म के चलते वो किसी से भी कुछ मांगने में असमर्थ महसूस करते हैं और उनको कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है.

कई परिवार ऐसे हैं जिनके घर खाना नहीं बन पाता है, तो ऐसे में उन मध्यवर्गीय परिवारों को चिन्हित करके उनके घर राशन और अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इन लोगों को एक-एक महीने का राशन दिया जा रहा है और साथ ही साथ वो स्वच्छ रहें उसके लिए एक वाशिंग किट भी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details