यमुनानगर: रादौर में लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं आगे आ रहे हैं. कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराने में जुटी हुई हैं. साथ ही कई संस्थाएं जरूरतमंदो को खाना भी बांट रही हैं. सामाजिक संस्था सेवा भारती की ओर से आर्य समाज मंदिर में राशन एकत्रित कर जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जा रहा है.
जरूरतमंदों को बांटा राशन
सेवा भारती से जुड़े अमित कंबोज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संस्था की ओर से लोगों के सहयोग से ही ये काम किया जा रहा है. सेवा भारती की टीम इस काम में कई दिनों से लगी हुई है. संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवार को आटा, चावल, दाल, चीनी, चाय, तेल, नमक, आलू, हल्दी आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि जरूरतमंद परिवार का चूल्हा जल सके.