हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशा बेचने वाले 'मुर्गा' की पोस्ट पर पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपी को किया गिरफ्तार

जिले में स्मैक बेचने वाले 'मुर्गा' की पोस्ट के बाद पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों को काबू में लिया

सोशल मीडिया पर नशे का वीडियो वायरल

By

Published : May 16, 2019, 9:16 AM IST

यमुनानगर: सोशल मीडिया पर स्मैक के नशे को लेकर वायरल हुई पोस्ट पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर हरियाणा के यमुनानगर में 'स्मैक ले लो, नशा ले लो' ये पोस्ट एक वीडियो के साथ वायरल हुई थी.

सोशल मीडिया पर नशे का वीडियो वायरल
इस वीडियो में एक युवक के हाथ में एक नशे की पुड़िया दिखाई दे रही थी. जब ये वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो देरी न करते हुए इस पोस्ट पर संज्ञान लिया गया और युवाओं को नशा बेचने वाले शम्भू कॉलोनी के गौरव उर्फ मुर्गा को साढ़े पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
इस मामले में एसपी कुलदीप यादव ने बताया कि जैसे ही ये सोशल मीडिया पर ये पोस्ट आई. इस पर कार्रवाई की और सीआईए वन की टीम ने इसे पकड़ लिया. नशे को लेकर पुलिस पूरी तरह सख्त है. भविष्य में भी यदि कोई ऐसी जानकारी देगा उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details