यमुनानगर:यमुनानगर में बेअदबी के मामले में बुधवार को दूसरे दिन भी सिख समुदाय के लोगों का हंगामा बरकरार (Sikh community protest yamunanagar) रहा. सिख समुदाय के लोगों ने मिल्क माजरा टोल पर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने कभी टोल पर जाम लगाया तो कभी हंगामा किया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद कई दलों ने विरोध बंद कर दिया, लेकिन फिर भी एक दल विरोध पर अड़ा रहा.
दरअसल यमुनानगर के थाना छप्पर में शहीदी गुरु पर्व को लेकर लगाए गए चार साहिबजादों के साथ गुरु गोविंद सिंह व माता गुजरी कौर के होर्डिंग फाडे जाने को लेकर सिख समुदाय के लोग मंगलवार को टोल पर इकट्ठा हुए थे. वहां पर जमकर हंगामा करने के बाद टोल को भी फ्री कर दिया था. हालांकि पुलिस ने 11 सदस्य कमेटी बनाकर उनके सामने टोल के मैनेजर को पेश कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में सिख समुदाय के लोगों से लिखित में शिकायत लेने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही, लेकिन सिख संगत इस बात पर अड़ी रही कि पहले उनके सामने दोषी को लाया जाए.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में फ्लिपकार्ट प्लानिंग हेड से लूट, आरोपियों ने मारपीट कर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर छोड़ा