यमुनानगर: बीजेपी विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीद से कम सीटे जीतने पर समीक्षा कर रही है. बीजेपी की ओर से उस हलके में बैठक की जा रही है, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इसी कड़ी में रादौर में बीजेपी की ओर से कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली गई. जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने की.
रादौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक
रादौर विधानसभा सीट पर टिकटों को लेकर शुरू हुई गुटबाजी, चुनाव हारने का कारण बनी थी. यही गुटबाजी एक बार फिर गुरुवार को देखने को मिली, जब अनिल विज रादौर पहुंचे. वैसे तो बैठक में रादौर हलके के सभी बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, लेकिन पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को बैठक का निमंत्रण नहीं मिला.
फिर दिखी बीजेपी में गुटबाजी !
ये वहीं पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा हैं, जो रादौर हलके से बीजेपी के मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे थे, लेकिन बीजेपी की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिया. श्याम सिंह राणा को टिकट नहीं मिलने का कारण गुटबाजी बताया जा रहा था और आज एक बार फिर श्याम सिंह राणा को बीजेपी कार्यकर्ता मीटिंग में नहीं बुलाया गया.