हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में दुकानें बंद कराने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता

यमुनानगर में लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानें को बंद कराने गए ड्यूटी मजिस्ट्रेस और पुलिस की टीम के साथ कुछ दुकानदारों ने अभद्रता की. आरोपी दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

यमुनानगर में दुकानें बंद कराने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता
यमुनानगर में दुकानें बंद कराने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता

By

Published : Apr 4, 2020, 12:33 PM IST

यमुनानगर:कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थित में भी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर हैं. सिर्फ इसलिए ताकि देश सुरक्षित रह सके, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहले तो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और जब पुलिस उन्हें रोक रही है तो वो पुलिस के साथ ही अभद्रता कर रहे हैं.

ऐसा ही मामला यमुनानगर के फर्कपुर थाने के जोड़ियां इलाके से सामने आया है. जहां लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानें को बंद कराने गए ड्यूटी मजिस्ट्रेस और पुलिस की टीम के साथ कुछ दुकानदारों ने अभद्रता की. दरअसल, दुकान खुली मिलने पर जब पुलिस की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ दुकान बंद कराने पहुंची तो वहां के प्रबंधकों ने थाना प्रबंधक और उनकी टीम के साथ दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की की. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन से शिक्षा क्षेत्र को किन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना? जानिए एक्सपर्ट की राय

गौरतलब है कि पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे हैं. जब ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेने जा रही है तो वो लोग पुलिस के साथ ही अभद्रता कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से जोड़ियां गांव में अभद्रता करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details