यमुनानगर:कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थित में भी पुलिस कर्मी ड्यूटी पर हैं. सिर्फ इसलिए ताकि देश सुरक्षित रह सके, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहले तो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं और जब पुलिस उन्हें रोक रही है तो वो पुलिस के साथ ही अभद्रता कर रहे हैं.
ऐसा ही मामला यमुनानगर के फर्कपुर थाने के जोड़ियां इलाके से सामने आया है. जहां लॉकडाउन के दौरान खुली दुकानें को बंद कराने गए ड्यूटी मजिस्ट्रेस और पुलिस की टीम के साथ कुछ दुकानदारों ने अभद्रता की. दरअसल, दुकान खुली मिलने पर जब पुलिस की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ दुकान बंद कराने पहुंची तो वहां के प्रबंधकों ने थाना प्रबंधक और उनकी टीम के साथ दुर्व्यवहार और धक्का मुक्की की. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.