हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ढाबा संचालक की युवकों ने की पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात - घटना CCTV में कैद

गाड़ी में खाना ना परोसने पर युवकों ने ढाबा संचालक की पिटाई कर दी.

दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई

By

Published : Mar 26, 2019, 10:57 PM IST

यमुनानगर: गाड़ी में खाना ना परोसने पर युवकों ने ढाबा संचालक की पिटाई कर दी. घटना छछरौली एरिया के अंतर्गत आने वाले शेरपुर मोड के सैनिक ढाबा की है जहां शराब के नशे में चार युवक आए और ढाबा मालिक से खाना गाड़ी में देने को कहा, लेकिन ढाबा मालिक के मना करने पर उन्होंने ढाबा मालिक के साथ बहसबाजी और गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद हाथापाई हुई.

दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई
दुकान मालिक की युवकों ने की पिटाई

जिसे देख दुकानदार ने भी अपने बचाव की कोशिश की. जिसके बाद युवकों ने ढाबा वाले कि बेल्ट से पिटाई की ओर फिर कार स्टार्ट कर फरार हो गए. पिटाई की ये लाइव वीडियो ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ढाबा मालिक ने इसकी शिकायत थाना छछरौली में दी है जिस शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने सुनाई आप बीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details