हरियाणा

haryana

रादौर में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम

By

Published : Mar 30, 2020, 8:54 PM IST

रादौर में प्रवासी मजदूरों के लिए शेल्टर होम बनाए जा रहे हैं. इन शेल्टर होम्स में मजदूरों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.

रादौर में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम
रादौर में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम

यमुनानगर: लॉकडाउन के दौरान पैदल अपने घरों में जा रहे प्रवासी मजदूरों के लिए रादौर प्रशासन द्वारा कई जगह शेल्टर होम बनाए गए हैं. जहां इन प्रवासी मजदूरों के ठहरने से लेकर खाने-पीने का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. रादौर के राधा स्वामी सत्संग घर मे भी प्रशासन द्वारा शेल्टर होम बनाया गया है, जिसकी तैयारी सत्संग घर से जुड़े लोगों द्वारा की जा रही है.

रादौर राधा स्वामी सत्संग घर के सचिव धर्मपाल गुप्ता ने बताया कि यहां पर प्रशासन के आदेशानुसार प्रवासी मजदूरों के ठहरने व उनके खाने की व्यवस्था सेवादारों के प्रयास से की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जान जोखिम में डालकर कोरोना संदिग्धों का इलाज कर रहे चरखी दादरी के ये 'कर्मवीर'

आपको बता दें की लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग राज्यों से पैदल ओर अन्य तरीकों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे थे. ऐसे में सरकार द्वारा लॉकडाउन की पालना व कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे प्रदेश के जिलों की सीमाओं को बंद करने के आदेश दिए गए थे.

साथ ही सरकार ने ये भी कहा था कि इन प्रवासी मजदूरों के लिए प्रशासन शेल्टर होम बनाए, जहां इन्हें हर बिनुयादी सुविधा मुहैया करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details