यमुनानगर: पारा 45 के पार हो रहा है. हर कोई चिलचिलाती गर्मी से परेशान है, लेकिन इसी तपतपाती गर्मी में यमुनानगर के कुछ युवा लोगों को मीठा शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. युवाओं ने शांति फाउंडेशन बनाई है जो हर रविवार को यही कार्य करती है. वहीं इस युवा संगठन के इस सराहनीय कदम की हर जगह तारीफ हो रही है.
यमुनानगर में पारा 45 के पार, लोग ऐसे कर रहे बचने की कोशिश - sweet water
प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पर लोग छबील लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ यमुनानगर के युवाओं का संगठन शांति फाउंडेशन भी कर रहा है. तपती गर्मी में इस संगठन के युवा शहर में छबील लगाकर लोगों को ठंडा और मीठा पानी पिला रहे हैं.
शांति फाउंडेशन के युवाओं ने लगाई छबील
बता दें कि युवाओं ने एक संगठन बनाया जिसमें ये सभी पैसे इकट्ठे करके छबील लगाते हैं. वहीं इस छबील कार्यक्रम को देख उत्साहित राहगीर संयम जैन ने बताया इतनी ज्यादा गर्मी है पारा 40 से 45 के बीच है.