हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में नाबालिग लड़की से यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप - यमुनानगर यौन शोषण लेटेस्ट न्यूज

यमुनानगर में ईंट भट्टे पर काम करने वाले वाली एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला सामने आया है. यौन शोषण का आरोप साथ में काम करने वाले एक युवक पर लगा है.

sexual-harassment-of-minor-girl-in-yamunanagar-case-registered-against-the-accused
यमुनानगर में नाबालिग लड़की से यौन शोषण:आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : May 9, 2021, 10:04 AM IST

यमुनानगर:जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि एक नाबालिग लड़की ने साथ में काम करने वाले एक युवक पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह एक गांव में ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करती है. पीड़िता ने बताया कि भट्टे पर काम करने वाला एक युवक जनवरी महीने से उसके साथ दोस्ताना संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा था. लेकिन लड़की ने आरोपी लड़के से मना कर दिया.

पीड़िता ने बताया कि फरवरी महीने में 1 दिन आरोपी ने मुझे नशीला पदार्थ खिला दिया. जिसके बाद मैं बेहोश हो गई और आरोपी ने मुझे अपने कमरे में ले जाकर मेरा यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता ने बताया कि जब मुझे होश आया तो आरोपी ने बताया कि मैंने तुम्हारा आपत्तिजनक वीडियो बनाया है.

पीड़िता की मानें तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताने की कोशिश की तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. पीड़िता ने बताया कि वीडियो के जरिए आरोपी ब्लैकमेल करता रहा. उसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार यौन शोषण किया.

ये भी पढ़ें:पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बता दें कि बीती 4 मई को भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन जब उसने उसका विरोध किया तो आरोपी ने नाबालिग को बुरी तरह पीटा. जिससे उसके चेहरे पर चोट के निशान बन गए. जिसकी शिकायत उन्होंने यमुनानगर महिला पुलिस थाने में दी है.

महिला पुलिस यमुनानगर ने आईपीसी की धारा 323, 328 और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details