यमुनानगरःजल एवं शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया आज जगाधरी में मौजूद थे. रतन लाल कटारिया अग्रसैन कॉलेज में जल संरक्षण प्रोग्राम को लेकर हुई एक वर्कशॉप में शिरकत करने पहुंचे थे. सेमिनार में हुई चर्चा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज के सेमिनार के दौरान काफी एक्सपर्ट्स ने पानी को बचाने के लिए अपने-अपने विचार रखे हैं.
सेमिनार में इन मुद्दों पर हुई चर्चा- कटारिया
केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि आज जल सरक्षण के मुद्दे को लेकर महाराजा अग्रसेन कॉलेज के अंदर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसमें बहुत से एक्सपोर्ट आए और उन्होंने अपने विचार रखे. कटारिया ने बताया कि सेमिनार में किस तरह से पानी को इकट्ठा करके पानी बहाने से बचा सकते हैं, हमारा देश वॉटर कराईसिस की ओर बढ़ रहा है उससे कैसे बचा जा सकता है तरह कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.