यमुनानगर: कमानी चौक पर एक ही दिन में दूसरा सड़क हादसा सामने आया जहां सुबह एक गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई थी तो वही दोपहर बाद यहां एक कार के ऊपर एक कैंटेनर पलट गया गनीमत रही कि इस हादसे में भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं.
बताया जा रहा है कि शहर में इन दिनों सड़कों और सीवरेज का काम पूरे जोरों शोरों पर चल रहा है जिसके चलते शहर के कई रास्ते बंद किए हुए हैं वही कमानी चौक से जगाधरी की तरफ आ रहे रास्ते को एक तरफ से उखाड़ दिया गया है जिससे रोड की एक साइड ऊंची हो गई है और दूसरी साइड करीब 2 फीट नीचे है दोपहर बाद जब वहां से ट्रैफिक गुजर रहा था तो अचानक ही वहां से जा रही एक कार के ऊपर एक कैंटर पलट गया इस दौरान कार चालक की बाल-बाल जान बच गई वहीं गनीमत यह रही कि कार में पीछे की तरफ कोई सवार नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.