हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में कमानी चौक के पास एक ही दिन में दूसरा हादसा, कार के ऊपर पलटा कैंटर - यमुनानगर सड़क हादसा

यमुनानगर के कमानी चौक पर एक ही दिन में दूसरा सड़क हादसा सामने आया जहां सुबह एक गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई थी तो वही दोपहर बाद यहां एक कार के ऊपर एक कैंटेनर पलट गया गनीमत रही कि इस हादसे में भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं.

yamunanagar accident
yamunanagar accident

By

Published : Dec 9, 2020, 10:35 PM IST

यमुनानगर: कमानी चौक पर एक ही दिन में दूसरा सड़क हादसा सामने आया जहां सुबह एक गन्ने से भरी ट्रॉली पलट गई थी तो वही दोपहर बाद यहां एक कार के ऊपर एक कैंटेनर पलट गया गनीमत रही कि इस हादसे में भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ हैं.

बताया जा रहा है कि शहर में इन दिनों सड़कों और सीवरेज का काम पूरे जोरों शोरों पर चल रहा है जिसके चलते शहर के कई रास्ते बंद किए हुए हैं वही कमानी चौक से जगाधरी की तरफ आ रहे रास्ते को एक तरफ से उखाड़ दिया गया है जिससे रोड की एक साइड ऊंची हो गई है और दूसरी साइड करीब 2 फीट नीचे है दोपहर बाद जब वहां से ट्रैफिक गुजर रहा था तो अचानक ही वहां से जा रही एक कार के ऊपर एक कैंटर पलट गया इस दौरान कार चालक की बाल-बाल जान बच गई वहीं गनीमत यह रही कि कार में पीछे की तरफ कोई सवार नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि जब कार के ऊपर कैंटर के पलटा तो हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया था, वही बात करें तो यहां जो सड़क बनाने का काम चल रहा है इसके लिए ना तो कोई साइन बोर्ड लगाया गया है जिससे राहगीरों को सड़क के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल सके, वहीं दूसरी तरफ बात करें तो एक साइड उखड़ी होने की वजह से भी यातायात को परेशानी आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details