हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: हरियाणा में इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी - हरियाणा में स्कूल कॉलेज बंद

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रदेश सरकार ने स्कूलों और कॉलेज को 26 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया ( School Colleges Closed In Haryana) है.

School Colleges Closed In Haryana
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कृष्ण पाल सिंह गुर्जर

By

Published : Jan 10, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 1:14 PM IST

यमुनानगर:शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा के शिक्षण संस्थानों की छुट्टियां बढ़ाकर 26 जनवरी तक कर दी हैं. प्रदेश में बढ़ती महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. हरियाणा में एक बार फिर से संक्रमण का असर बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिसके चलते हरियाणा के शिक्षा विभाग ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से 12 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज के बंद करने का फैसला किया गया था.

शिक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है. क्योंकि दूसरी लहर के दौरान प्रदेश को काफी नुकसान हुआ. सरकार नहीं चाहती की तीसरी लहर का प्रकोप भी देखने को मिले. वहीं उन्होने जनता से अपील की कि महामारी सुरक्षा नियमों का पालन करें. बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. जरुरी होने पर मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलें ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

कोरोना का कहर: हरियाणा में इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को प्रदेशभर से 5,166 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 18,298 हो गई है. रविवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं प्रदेश में 13 नए ओमीक्रोन के मामले (new omicron cases in Haryana) मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल 136 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 111 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 25 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.

ये भी पढ़े-रोहतक पीजीआई में शनिवार को फिर 11 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 62 हुए संक्रमित

बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कई जिलों में मिनी लाकडाउनल लगाया हुआ है. इनमेंपानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, झज्जर और रोहतक के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत शामिल है. इन जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने के आदेश दिए हैं. साथ ही सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे. वहीं मॉल और बाजार 6 बजे तक ही खुल सकेंगे. सरकार के आदेश में कहा गया है कि बार और रेस्तरां को 50% बैठने की क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति है. खेल परिसर, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे. इसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कैंप को छूट दी गई है. इसके अलावा सभी मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 10, 2022, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details