यमुनानगर: सर्व कर्मचारी संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. वहीं शुक्रवार को सेंटर बॉडी की कॉल पर यमुनानगर के सर्व कर्मचारी संघ से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारी जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए और अनाज मंडी गेट पर 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए जिला सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हालांकि सरकार ने कर्मचारियों की कुछ मांगे मानी है, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया जा रहा. दूसरी तरफ देश और प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ नए कृषि कानून लागू कर किसानों को मारने का काम किया है. जिसका वे विरोध करते हैं. सरकार को चाहिए कि वे हर वर्ग के बारे में सोचें.