यमुनानगर: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज और वाटर कैनन के खिलाफ यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
शनिवार को सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता यमुनानगर जिला सचिवालय पर इकट्ठे हुए और अनाज मंडी गेट से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे. इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक तरफ तो सरकार ने नए कृषि कानून लागू कर किसानों को मारने का काम किया है. वहीं जब किसान शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे थे. तो उन पर लाठीचार्ज किया गया और तरह तरह से उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन किसानों के साथ खड़ी है. किसानों और मजदूरों को मिलाकर देश की 70 फीसदी आबादी हो जाती है. उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. सरकार को चाहिए कि किसानों की मांगे सुने और उनकी जायज मांगे मानी जाए.
ये भी पढ़ें:'कभी वो किसानों को खालिस्तानी बताते हैं तो कभी मुझे दोष देते हैं, उन्हें दिमागी इलाज करवाना चाहिए'