हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचायत मंत्री के खिलाफ लामबंद हुए सरपंच, महापंचायत कर तैयार करेंगे आंदोलन की रूपरेखा - Etv Bharat haryana Latest News

गांव के विकास के लिए सरपंचों को दो लाख रुपये दिए जाने पर सरपंचों वने विरोध प्रदर्शन (Sarpanchs protest in Yamunanagar) किया. सरपंचों का कहना है कि दो लाख रुपये में तो गांव की नाली को भी नहीं बनाया जा सकता है, विकास तो दूर की बात है. यमुनानगर में सरपंचों ने देवेंद्र बबली के खिलाफ विरोध जताया है.

Sarpanchs protest in Yamunanagar
यमुनानगर में सरपंचों का विरोध

By

Published : Jan 10, 2023, 12:45 PM IST

यमुनानगर में सरपंचों का विरोध

यमुनानगर:टोहाना से विधायक और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के विरोध में इन दिनों हरियाणा के सरपंच लामबंध हो (Sarpanchs protest in Yamunanagar) गए हैं. सरपंचों के मुताबिक 15 जनवरी को हरियाणा के सरपंच महापंचायत कर कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. दरअसल, पहले सरपंचों को गांव के विकास के लिए 20 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब महज दो लाख रुपये ही विकास के लिए पंचायतों को दिए जा रहे हैं. इस पर देवेंद्र बबली से जब सरपंचों ने बात की तो सरपंचों के मुताबिक बबली ने सरंपचों को चोर बता दिया.

सोमवार को यमुनानगर में दर्जनों सरपंच देवेंद्र बबली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सचिवालय में पहुंचे. यहां उन्होंने देवेंद्र बबली के खिलाफ तो नारेबाजी की ही साथ ही जो गांवों के विकास के लिए बीस लाख रुपये से घटाकर महज दो लाख रुपये सरपंचों को विकास कार्यों की पावर दी है. उसका भी विरोध काफी हद तक जायज था. सरपंचों का आरोप था कि इस मामले में जब विधायक देवेंद्र बबली से बात की गई तो उन्होंने सरपंचों के खिलाफ ही उल्टा बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने सरपंचों को चोर कह दिया.

पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के विरोध में प्रदर्शन

सरपंचो की मानें तो दो लाख रुपये में गांव की नाली तक तैयार नहीं होती और इन पैसों को लेकर सरकार सरपंचो को गांव का विकास कार्यों को करने की बात कहती है. अगर ऐसा ही रहा तो गांव के लोग जल्द ही सरपंचों के खिलाफ तो होंगे ही और साथ ही सरकार के खिलाफ भी होने में इन्हें देर नहीं लगेगी क्योंकि गांव के लोगों ने सरपंच को सोच समझकर चुना था. सरपंचों का कहना है कि अब जब सरपंच को कोई पावर ही नहीं होगी तो गांव का विकास कैसे (protest against Panchayat Minister in Yamunanagar) होगा.

यह भी पढ़ें-पीपीपी में डाटा अपडेशन में हुई गड़बड़ी तो ऐसे दर्ज कराएं अपनी शिकायत, CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक

एक तो सरपंचों को गांव के विकास के लिए दो लाख रू देने की बात कही जा रही है तो दूसरा दावेंद्र बब्ली सरपंचों को ही चोर बता रहा है और इसको लेकर पूरे हरियाणा के सरपंच 15 जनवरी को टोहाना में एकजुट होंगे और महापंचायत कर अगला निर्णय लेंगे यहा तक कि सरपंचो ने कहा कि 23 तरीक को टोहाना में ही सीएम की रैली में और उस रैली में सरपंच सीएम से बात भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details