यमुनानगर: भारत सरकार के निर्देशानुसार 9 से 20 फरवरी तक यमुनानगर की अनाज मंडी में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के आयोजन की तैयारियों का आज जिला उपायुक्त ने जायजा लिया.
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हो रहा आयोजन
9 से 20 फरवरी तक यमुनानगर के जगाधरी की नई अनाज मंडी में सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित किए गए स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन करना है. ग्रामीण विकास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्व रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए इस तरह के समूह गठित किए जाते हैं. इन समूहों में शामिल सदस्य अपनी रुचि का कार्य चुनकर या अपने परिवार के पारंपरिक कार्यों को अपनाकर आजीविका कमा सकते हैं.