यमुनानगरः कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए यमुनानगर जिले के कई गावों का दौरा किया. इस दौरान कुमारी शैलजा ने किसानों से बातचीत की और उनकी परेशानी को जाना.
शैलजा ने कहा कि किसान जो भी डिमांड कर रहे हैं, मुआवजा है, बिजली के बिल की बात है और दूसरी बातें, हम चाहेंगे कि सरकार इनकी सारी बातों को माने. क्योंकि किसान के लिए खड़ी फसल के बर्बाद हो जाने से बड़ा दुख नहीं हो सकता.
इस बीच सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अब तक सरकार ने कुछ नहीं किया है. ऐसे में सरकार से क्या उम्मीद करें. सिरसा में किसानों को 10 रुपए का मुआवजा मिला है. शैलजा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों को मजबूर किया कि वो निजी कंपनियों से अपनी फसल का बीमा करवाएं. लेकिन जब मुआवजा देने की बात आती है तो सरकार पीछे हट जाती है और कहती है कि यह तो निजी कंपनियों का काम है.